बांका के धोरैया थाना क्षेत्र के रणगांव पंचायत के परड़िया गांव में सोमवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे से बरामद हुआ। मृतका की पहचान काजल कुमारी के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में मृतका के पति नवीन राय को हिरासत में ले लिया है। और पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर की जांच-पड़ताल घटना की सूचना मिलते ही धोरैया थाना पुलिस एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में भागलपुर से एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा था तनाव मृतका के मायके पक्ष ने काजल की हत्या का आरोप उसके पति नवीन राय पर लगाया है। झिटका जयपुर गांव से पहुंचे परिजनों ने बताया कि नवीन का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था, जिसके कारण वह अक्सर काजल से झगड़ा करता था। परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, जिसे वे काजल की मौत की मुख्य वजह मान रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के बाद ही हो पाएगा। प्रथम दृष्टया यह मामला पति-पत्नी के विवाद और शक के आधार पर आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। पोस्टमार्टम और वैज्ञानिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद घटना का जल्द उद्भेदन कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध संबंध को लेकर हुए विवाद में आत्महत्या का मामला भी प्रतीत हो रहा है। पुलिस अनुसंधान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी है। जांच के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/cRGaVoS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply