नवादा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली एक बार फिर शर्मसार कर गई। अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में रविवार देर रात एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसके परिजन एम्बुलेंस के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें मिला एक स्ट्रेचर जिसपर वो बुजुर्ग महिला की बॉडी को लेकर रात भर घसीटते रहे। मजबूर परिजनों द्वारा स्ट्रेचर पर शव को घसीटने का वीडियो अब सामने आया है जिसने स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर फिर से लोगों का ध्यान खींचा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। अस्पताल की दहलीज पर असहाय दिखे परिजन घटना अकबरपुर बाजार की है। 75 वर्षीय केशरी देवी पत्नी रामचंद्र साहनी की मृत्यु के बाद उनके परिजन अस्पताल प्रशासन से मदद मांगते रहे, लेकिन न एम्बुलेंस मिली और न ही कोई सक्षम चिकित्सक मौके पर मौजूद था। लोग अस्पताल की दहलीज पर सहायता मांगते रहे परन्तु वहां चिकित्सा व्यवस्था मानो सोई हुई थी। ड्यूटी पर तैनात एकमात्र जेएनएम ने मजबूरी में इलाज संभालने की बात स्वीकार की। इससे अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति की सच्चाई उजागर होती है, जहां इलाज की उम्मीद लेकर लोग आते हैं, वहां प्राथमिक सुविधा तक उपलब्ध नहीं। वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि मरहम-पट्टी क्या, अस्पताल शव को सम्मानजनक तरीके से घर तक पहुंचाने के लिए भी तैयार नहीं था। परिजनों ने कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई। क्या बोले चिकित्सा प्रभारी?
इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि यह मामला रात 11 बजे का है, जब एक पहले से मृत महिला को अस्पताल लाया गया था। उन्होंने कहा कि परिजनों को एम्बुलेंस सेवा के लिए कॉल करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं किया और स्वयं ही शव को ले जाने लगे। चिकित्सा प्रभारी के अनुसार, चूंकि परिजन जान-पहचान के थे और उनका घर अस्पताल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर था, इसलिए सहायता के लिए अस्पताल का स्ट्रेचर मांगने पर उन्हें दे दिया गया और वे खुद लेकर चले गए।
https://ift.tt/h5kl436
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply