नवादा में बेरोजगारों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल करियर सेंटर, नवादा द्वारा यह कैंप 26 नवंबर 2025 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी ITI), नवादा के प्रांगण में लगाया जाएगा। इस रोजगार कैंप में चैतन्या इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्रा०लि०, नवादा कंपनी भाग लेगी। कंपनी ने कस्टमर रिलेशनशिप पद के लिए 40 रिक्तियों की घोषणा की है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं या बारहवीं पास निर्धारित की गई है, और आवेदक की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। 12,500 रुपए का मासिक वेतन मिलेगा चयनित उम्मीदवारों को 12,500 रुपए का मासिक वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, उन्हें EPF, ESIC, हेल्थ इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। कार्यस्थल नवादा और लखीसराय जिलों में होगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेगा कैंप इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, आईडी कार्ड की छायाप्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा के साथ कैंप स्थल पर पहुंच सकते हैं। रोजगार कैंप सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक चलेगा। NCS पोर्टल पर पंजीकृत ही ले सकते हैं भाग रोजगार कैंप में केवल वही आवेदक भाग ले सकते हैं जो NCS पोर्टल पर पंजीकृत हैं। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे स्वयं या जिला नियोजनालय, नवादा में जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं और नियोजन की शर्तों के लिए वे ही जिम्मेदार होंगे, जबकि नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा।
https://ift.tt/rtIpxjv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply