नवादा में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। बुधवार रात नेमदारगंज थाना क्षेत्र के डेरमा मुसहरी गांव में युवक का शव बरामद हुआ। परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान अकबरपुर प्रखंड के चंदौली ग्राम निवासी रवींद्र यादव उर्फ कैलु यादव (40) के रूप में हुई है। स्थानीय बैजू गोप ने बताया कि यह घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है। बताया जा रहा है कि किसी ने फोन कर युवक को घर से बुलाया और ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्यारे की टोपी और बाइक की चाबी भी बरामद हुई घटनास्थल से हत्यारे की टोपी और बाइक की चाबी भी बरामद हुई है। हालांकि, हत्या के पीछे के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नेमदारगंज थाने को दी। सूचना मिलते ही रजौली DSP गुलशन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। रजौली डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जांच की गई है। परिजनों की निशानदेही पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/X5ZNiae
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply