DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नवादा में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की समीक्षा बैठक:28 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा अभियान, सीएस ने योजना का लाभ लेने की अपील की

नवादा में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक डीआरडीए सभागार में हुई। यह पखवाड़ा 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा। पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पी.एफ.आई.) से नवीन कुमार पांडे ने पीपीटी के माध्यम से पखवाड़े की संपूर्ण कार्ययोजना, गतिविधियों और विभागीय दायित्वों पर जानकारी दी। बैठक में सेवा उपलब्धता, जागरूकता कार्यक्रम, विभागीय समन्वय और समुदाय तक पहुँच सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा की गई। सिविल सर्जन ने जानकारी दी सिविल सर्जन विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के सभी पी.एच.सी. एवं सी.एच.सी. में पुरुष नसबंदी के लिए निश्चित दिवस स्थैतिक सेवा (फिक्स्ड डे स्टैटिक – एफ.डी.एस.) उपलब्ध रहेगी। इसके लिए प्रशिक्षित सर्जन टीम, दवाओं एवं उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। आशा और ए.एन.एम. को पात्र दम्पत्तियों की पहचान, परामर्श एवं रेफरल के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में महिला नसबंदी के लिए 1760 और पुरुष नसबंदी के लिए 160 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एफ.पी.एल.एम.आई.एस. पर समय पर भंडार एवं प्रतिवेदन अद्यतन रखने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों की भूमिका भी स्पष्ट की गई। आई.सी.डी.एस. द्वारा वी.एच.एस.एन.डी. और माता समूह बैठकों में परिवार नियोजन जागरूकता का प्रसार किया जाएगा। जीविका अपने एस.एच.जी./वी.ओ./सी.एल.एफ. मंचों के माध्यम से समुदाय में फैली भ्रांतियों को दूर करने पर कार्य करेगी। शिक्षा विभाग किशोर स्वास्थ्य गतिविधियों एवं रैली के माध्यम से संदेश प्रसारित करेगा, जबकि पंचायती राज विभाग ग्राम सभा और पंचायत स्तर पर आई.ई.सी. प्रचार में सहयोग करेगा। जागरूकता अभियान चलाया जा रहा पखवाड़े के दौरान जिले में रैली, पुरुष संवाद कार्यक्रम, स्वास्थ्य मेले, सारथी मोबाइल वाहन प्रचार, पोस्टर-पम्पलेट वितरण और दीवार लेखन जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। उच्च फोकस वाले गाँवों में विशेष परामर्श अभियान चलाया जाएगा। सिविल सर्जन ने कहा कि पुरुष नसबंदी सुरक्षित, सरल और प्रभावी परिवार नियोजन विधि है। उन्होंने अभियान के दौरान समुदाय में फैले भ्रमों को दूर करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। योजना का लाभ लेने की अपील सिविल सर्जन ने आमजन से अपील की है कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध निःशुल्क परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ अवश्य लें। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस) भी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/6Eql5Rm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *