नवादा में कार्तिक छठ महापर्व के लिए मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर नदी घाट पर व्यापक व्यवस्था की गई है। नगर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद वर्मा ने रविवार को मिर्जापुर सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और विधि व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि नगर परिषद और जिला प्रशासन ने बैरिकेटिंग, चेंजिंग रूम, वॉच टावर, लाइटिंग, पार्किंग, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की है। मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने जानकारी दी कि छठ महापर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। छठ घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग और आसपास की मरम्मत का कार्य तेजी से पूरा किया गया है। मिर्जापुर की वार्ड पार्षद सुनील देवी के अनुसार, लोक आस्था के इस महापर्व पर सूर्य मंदिर छठ घाट पर प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। नगर परिषद ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाट पर बैरिकेटिंग, कपड़े बदलने के कमरे और सजावट की व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और लाइटिंग व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है।
https://ift.tt/DndW3bY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply