भास्कर न्यूज | नवादा सोमवार को शहर के वीआईपी कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में नवादा जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नवादा जिला प्रभारी किशोर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी और एक विशेष पार्टी को लाभ पहुँचाने के विरोध में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे। प्रभारी किशोर कुमार ने प्रखंड अध्यक्षों, प्रकोष्ठ अध्यक्षों और जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंचकर रैली को सफल बनाएं और कांग्रेस नेतृत्व को मजबूती प्रदान करें। बैठक में बिहार प्रदेश प्रतिनिधि बंगाली पासवान , जागेश्वर पासवान, एजाज अली मुन्ना, रजनीकांत दीक्षित, सकलदेव सिंह संजीत कुमार, बेदामी देवी, कृष कुमार प्रभाकर, फकरुद्दीन अली अहमद, गुपेश कुमार, अब्दुला आज़म, अखिलेश सिंह, जमाल हैदर, सुल्तान अंसारी, हारो यादव, रविंद्र यादव, गौतम कुमार, रामाशीष सिंह, अंजू कुमार, बैजनाथ यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://ift.tt/xwSOjzM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply