नवगछिया पुलिस ने बिहपुर थाना क्षेत्र के मौजमा दुधेला दियारा में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। शुक्रवार सुबह की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक और एक हथियार कारीगर को गिरफ्तार किया। मौके से 2 अवैध हथियार, 21 कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण भी बरामद किए गए। नवगछिया साइबर डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहपुर थाना पुलिस को मौजमा दुधेला दियारा स्थित अनिल यादव के वासा पर अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद नवगछिया एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे पुलिस टीम ने दियारा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान फैक्ट्री संचालक अनिल यादव और मुंगेर जिले का हथियार कारीगर मो. सुभान को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक कट्टा, एक मास्केट, 21 कारतूस, ड्रिल मशीन, अर्धनिर्मित पिस्टल, कट्टे के बैरल, बट, ट्रिगर सहित हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए। नेटवर्क से जुड़े और लोगों पर भी कार्रवाई होगी डीएसपी अभिषेक कुमार के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यहां तैयार किए गए हथियारों की आपूर्ति आसपास के जिलों में की जाती थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार किन-किन अपराधियों तक पहुंचाए जाते थे। इसके लिए बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक्स खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, दोनों गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/tvADF4j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply