पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली सोने के बिस्किट दिखाकर महिलाओं से ठगी और लूटपाट करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से सोने जैसे दिखने वाले बिस्किट, नकदी, तीन मोबाइल फोन, एक स्कूटी और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है। पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा मोड़ के पास कुछ अपराधी ऑटो में सवार होकर महिलाओं से ठगी और लूटपाट की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर छापेमारी कर ऑटो में सवार दो व्यक्तियों और स्कूटी पर सवार दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार किए गए आरोपी महिलाओं को नकली सोने के बिस्किट जैसा पदार्थ दिखाकर उनसे पैसे ठगते थे। विरोध करने पर वे लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रुदाम (30), मोहम्मद अरमान (30), मोहम्मद जोनू (32) और मोहम्मद शाहिद (32) के रूप में हुई है। ये सभी पटना के सुल्तानगंज और सिवान के हुसैनगंज के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से दो नकली सोने के बिस्किट, 7,000 रुपए नकद, तीन मोबाइल फोन, एक स्कूटी और एक ऑटो रिक्शा जब्त किया है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह ने पटना के विभिन्न इलाकों में ठगी और लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
https://ift.tt/CHSP9nq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply