सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा नए श्रम संहिता (लेबर कोड) के विरोध और किसानों की समस्याओं को लेकर सीपीआई और विभिन्न श्रमिक संगठन के लोगों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। किसान नेता ललित शर्मा और सीपीएम जिला सचिव बीरबल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीपीआई कार्यालय से जुलूस निकाला। जो पटेल चौक, खांड पर, कटरा चौक होते हुए चांदनी चौक पहुंचा। यहां प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर लेबर कोड वापस लेने तथा किसानों के हित में कानून लागू करने की मांग उठाई। नेताओं ने कहा कि यह विरोध केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं किसान संगठनों द्वारा जारी देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा है। जिला सचिव प्रभात पांडे ने कहा केंद्र सरकार ने कोरोना काल में पारित चार लेबर कोड को अब लागू करने की अधिसूचना जारी कर मजदूरों के अधिकार कम करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि ये कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने वाले हैं और इनके लागू होने से मजदूर वर्ग की कठिनाइयाँ बढ़ेंगी।वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि लेबर कोड वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभात कुमार पांडेय, विश्वनाथ प्रसाद, अनिल कुमार दास, सुखदेव रविदास, कालेश्वर मांझी, सीता देवी सहित कई किसान व मजदूर नेता उपस्थित थे।
https://ift.tt/O9esp0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply