खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड स्थित धुतौली पंचायत के धुतौली मालपा में मंगलवार को पूर्व प्रमुख नरेश प्रसाद बादल की तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने बताया समाज का सच्चा सेवक श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने नरेश प्रसाद बादल को समाज का सच्चा सेवक और गरीबों की आवाज बताया। सभी ने एक स्वर में उनके मुखिया और प्रमुख कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों की सराहना की। उपस्थित लोगों ने उनके परिजनों को सांत्वना भी दी। इस अवसर पर सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल चौथम प्रखंड के पूर्व प्रमुख और धुतौली पंचायत के पूर्व मुखिया नरेश प्रसाद बादल का आकस्मिक निधन 26 नवंबर को पटना में इलाज के दौरान हो गया था। मंगलवार को आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, परबत्ता विधायक बाबूलाल शौर्य और खगड़िया जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय कुमार कुशवाहा, चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह और चौथम के पूर्व प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि डॉ. दीपक कुमार, ग्रामीण डॉ. मनोज कुमार, सतीश प्रसाद, डॉ. रामरिझन कुमार, उमेश रंजन भारती, देवेंद्र प्रसाद, विजयकांत दुबे और चंदन पाठक समेत विभिन्न दलों के राजनीतिक नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। सभी ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
https://ift.tt/ByNA04c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply