सिटी रिपोर्टर| नावकोठी प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक नावकोठी में गुरूवार को हुई। इसकी अध्यक्षता बीसीओ अनिल कुमार चौधरी ने की। खरीफ विपणन मे पैक्स में धान अधिप्राप्ति शुरू है। धान अधिप्राप्ति के बाद मिलर से टैगिंग का प्रस्ताव लिया गया। महेशवाड़ा,पहसारा पश्चिमी, डफरपुर तथा रजाकपुर पैक्स को मेसर्स कृष्णा राइस मिल देवना, हसनपुर बागर, पहसारा पूर्वी , समसा, नावकोठी तथा विष्णुपुर को मेसर्स वैद्यनाथ राइस मिल देवना के साथ टैगिंग का प्रस्ताव रखा गया है। बीसीओ अनिल कुमार चौधरी ने कहा पैक्स धान खरीद में छोटे और मंझौले किसानों को प्राथमिकता देना है। सहकारिता का मुख्य उद्देश्य किसानों के उत्पाद को निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय कर 48 घंटे के अंदर राशि को उसके खाते में हस्तांतरण करना है। इसमें किसी प्रकार की कोताही दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। मौके पर नावकोठी पैक्स अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह , पहसारा पश्चिमी रणवीर कुमार, रजाकपुर राजेश कुमार महेशवाड़ा संजीव कुमार हसनपुर बागर निर्जला देवी समसा अशोक कुमार महतो विष्णुपुर मनोहर महतो, पहसारा पूर्वी संजय कुमार, डफरपुर रामशंकर सिंह,प्रबंधक ललन कुमार मौजूद थे।
https://ift.tt/S8wUA19
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply