बेतिया में धान अधिप्राप्ति में अनियमितता के मामले में सुखलही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। किसान से 219 से 250 रुपए प्रति क्विंटल अवैध वसूली का आरोप लगाए जाने के बाद जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने उनके विरोध एफआईआर दर्ज करने आदेश दिया है। साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से अधिप्राप्ति कार्य से हटा दिया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई किसानों के अधिकारों की रक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की गई है। मामला उस समय गंभीर हुआ जब दैनिक समाचार पत्र में धान खरीद में 80 रुपए कमीशन मांगने की खबर के साथ सुखलही पैक्स अध्यक्ष और किसान अमित कुमार के बीच वायरल हुआ ऑडियो सामने आया। जांच दल ने ऑडियो की प्रामाणिकता प्रमाणित की, जिसमें पाया गया कि पैक्स अध्यक्ष किसानों से अवैध वसूली की मंशा रखते थे। हालांकि यह भी खुलासा हुआ कि वायरल ऑडियो को काट-छांट कर छोटा किया गया था। ‘अनियमितता या किसानों के शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’ जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि धान अधिप्राप्ति में किसी भी प्रकार की अनियमितता या किसानों के शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसानों के अधिकारों और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।इस मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज, अपर समाहर्ता और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की तीन सदस्यीय टीम ने की। किसानों के हितों की रक्षा का संदेश दिया जांच रिपोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि अधिकारी स्तर से कोई कमीशन मांगनी वाली बात नहीं थी, बल्कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा अपने खर्च का हवाला देते हुए अवैध धन वसूलने की कोशिश की गई। जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई से जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और किसानों के हितों की रक्षा का संदेश दिया है। किसानों को भरोसा दिलाया गया है कि वे बिना किसी डर के अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। अनियमितता पाए जाने पर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहगी।
https://ift.tt/hCV8DRb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply