DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दो सड़क हादसों में एक की मौत दूसरा घायल:पहले में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दूसरे में कार ने मारी टक्कर; इलाज जारी

दरभंगा जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर कंसी गांव के पास हुई, जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार राहुल कुमार की जान चली गई। दूसरी घटना अतरवेल भरवाड़ा पथ पर रामपुरा में हुई, जहां अज्ञात कार की ठोकर से सुन्देश्वर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली दुर्घटना दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर कंसी गांव के पास 30 नवंबर की देर रात यह हादसा हुआ। कंसी निवासी राहुल कुमार अपनी बाइक से दरभंगा की ओर से घर लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल सड़क पर गिरकर खून से लथपथ हो गए। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने घायल राहुल को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है। सिमरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। राहुल की मौत की खबर मिलते ही कंसी गांव में मातम छा गया। दूसरी दुर्घटना दूसरी घटना सोमवार दोपहर अतरवेल भरवाड़ा एसएच पर रामपुरा में हुई। मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना क्षेत्र के भगवतपुर निवासी सुन्देश्वर कुमार अपनी बाइक से बहन के गांव भवानीपुर जा रहे थे। मिर्जापुर जगनी से आगे बढ़ते ही सामने से आ रही एक अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने खून से लथपथ सुन्देश्वर को सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में उनका प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद ने युवक की हालत गंभीर बताई है। सुन्देश्वर के परिजनों को सूचना मिलते ही वे सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंच गए।


https://ift.tt/KWeBiJQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *