दैनिक भास्कर ऐप ने बिहार के 11 बड़े शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, आरा, बिहारशरीफ, बेगूसराय, औरंगाबाद, बक्सर और सुपौल के लोगों के लिए एक नया फीचर शुरू किया है, जिसका नाम है “सिविक इश्यू”। अब किसी भी इलाके की समस्या बताना बेहद आसान हो गया है। बस फोटो खींचिए, दो लाइन लिखिए, और पोस्ट कर दीजिए। आपकी शिकायत सीधे उसी विभाग तक पहुंच जाती है जो उस काम के लिए जिम्मेदार है। लोग किन समस्याओं को सबसे ज़्यादा पोस्ट कर रहे हैं? ये फीचर इसलिए खास है क्योंकि पहली बार लोग अपनी समस्या ऐसी जगह डाल रहे हैं जहां से उसे अनदेखा करना मुश्किल है। एक तरह से ये ऐप अब बिहार के शहरों की रियल-टाइम रिपोर्ट कार्ड बन गया है। इन पोस्टों से न सिर्फ अधिकारी बल्कि पूरा बिहार उन समस्याओं से अवगत हो रहा है, जिनसे लोग रोज गुजर रहे हैं। इन जगहों से लोग अपनी समस्याओं को कर रहे पोस्ट 1. पटना से पटना से कई लोगों ने दैनिक भास्कर के “सिविक इश्यू” फीचर का लाभ उठा कर कई लोगों ने अपनी समस्याओं को पोस्ट किया। इन लोगों में राम कुमार गुप्ता, श्यामधारी शाह, गुड्डू कुमार, दीपक कुमार, रणजीत कुमार सिंह आदि लोग है। इन लोगों ने अपनी सड़क की समस्या, सफाई की समस्या बिजली से संबंधित समस्याओं को पोस्ट किया है। 2. मुजफ्फरपुर से मुजफ्फरपुर के लोगों ने भी सिविक इश्यू फीचर के माध्यम से अपनी समस्याओं को जिम्मेदार अधिकारियों के सामने रखा है। मुजफ्फरपुर से सुनील सिंह, मुकेश कुमार, विकास कुमार, अनिकेत कुमार, अबू सोफियान आदि लोगों ने अपनी समस्या को पोस्ट किया है और जिम्मेदार लोगों से समाधान की अपील की है। 3. गया से गया के डुबंर पंचायत के विकास कुमार ने भी इस फीचर के माध्यम से अपनी समस्या को पोस्ट किया। अपनी पोस्ट मं उन्होंने बताया कि मेरे पंचात के वार्ड 4 की मेन गली खराब हो चुकी है। फंड आता है लेकिन नहीं बनता है । वहीं मीरसफायतलेन के सुबोध कुमार ने पोस्ट करते हुए लिखा कि मै जिस गली में रहता हूं उस गली की नाली की स्थिति बहुत खराब है। जिस वजह से घर का गंदा पानी बाहर नहीं निकल पाता है। 4. भागलपुर से भागलपुर में भी लोग दैनिक भास्कर ऐप के इस फीचर का उपयोग कर रहे हैं। भागलपुर के आरजी दोस्तानी पंचायत के लोगें ने पानी से संबंधित समस्या को पोस्ट किया, वहीं रवी ने अपने क्षेत्र में सड़क और पानी दोनों ने होने की समस्या की पोस्ट किया है। 5. आरा से आरा जिले के मिराचक में रहने वाले जुबेर आलम ने पोस्ट करते लिखा कि हमारे मोहल्ले के मस्जिद वाली गली से गुजरने वाली सड़क सही नहीं है। मंदूरा के उमेश ने बताया कि उसके वहां की नल जल की हालत बहुत खराब है। 6. बिहारशरीफ बिहारशरीफ के आशुतोष कुमार , मनीष कुमार आदि लोगों ने अपने क्षेत्र की जर्जर सड़क को लेकर पोस्ट किया। उनका कहना है कि क्षेत्र में अच्छी सड़क न होने से उनको परेशानी होती है। 7. बेगूसराय से बेगूसराय जिले के विष्णुपुर चांद ने कुंदन कुमार ने भी अपने क्षेत्र की खराब सड़कों को लेकर पोस्ट किया। उन्होंने फोटो के साथ पोस्ट किया और लिखा कि हमारे यहां की सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है। इसी तरह समस्तीपुर ,औरंगाबाद, बक्सर, और सुपौल के लोगों ने भी अपने क्षेत्र की सड़क,पानी, बिजली आदि की समस्याओं को लेकर पोस्ट किया। आप भी अपने इसी तरह दैनिक भास्कर ऐप के “सिविक इश्यू” फीचर का इस्तेमाल करके अपने क्षेत्र की समस्याओं को पोस्ट कर सकते हैं। आपकी पोस्ट बनेगी बदलाव की वजह यह डिजिटल प्लेटफॉर्म सिर्फ शिकायत दर्ज कराने का माध्यम नहीं है, बल्कि लोगों की आवाज़ को मजबूत करने की पहल है। पहले गली-मोहल्लों की छोटी-छोटी समस्याएं अनसुनी रह जाती थीं-जैसे टूटी सड़कें, गंदगी, जलजमाव, स्ट्रीट लाइट, बेसहारा पशु, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी आदि। लेकिन अब आपकी हर पोस्ट – कहां देखें पोस्ट – पटना शहर से जुड़ी समस्या भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें बेगूसराय शहर से जुड़ी समस्या भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें गया शहर से जुड़ी समस्या भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें बिहार शरीफ शहर से जुड़ी समस्या भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें आरा शहर से जुड़ी समस्या भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें औरंगाबाद शहर से जुड़ी समस्या भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें सुपौल शहर से जुड़ी समस्या भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें समस्तीपुर शहर से जुड़ी समस्या भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें बक्सर शहर से जुड़ी समस्या भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें मुजफ्फरपुर शहर से जुड़ी समस्या भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें भागलपुर शहर से जुड़ी समस्या भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://ift.tt/sxOWq5P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply