बेतिया पुलिस ने मठिया गांव में छापेमारी कर एक युवक को देसी कट्टे और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार युवक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान मठिया गांव निवासी श्यामजी यादव के 19 साल का बेटा बिट्टू कुमार यादव के रूप में हुई है। नरकटियागंज SDPO जयप्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार लेकर मठिया गांव में घूम रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मठिया गांव में छापेमारी की और युवक को गिरफ्तार कर लिया। देसी कट्टा और एक चाकू जब्त पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक चाकू जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है कि आरोपी को यह कट्टा कहां से मिला। पुलिस का कहना है कि इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/VfE9k1a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply