अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल सभाकक्ष में विधि-व्यवस्था से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना अध्यक्ष सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक का मुख्य एजेंडा क्षेत्र में विवाह समारोहों एवं विभिन्न सामाजिक आयोजनों में बिना अनुमति देर रात तक डीजे बजाने, अत्यधिक शोर-शराबा करने और अश्लील गीतों के प्रयोग से उत्पन्न हो रही समस्याओं की समीक्षा करना था। बैठक में बताया गया कि कई स्थानों पर निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विशेषकर रिहायशी क्षेत्रों में देर रात तक होने वाली तेज आवाज से बुजुर्गों, बच्चों एवं बीमार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए निर्धारित ध्वनि स्तर का कड़ाई से पालन अनिवार्य किया जाएगा।
https://ift.tt/KlyALis
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply