दिल्ली पुलिस ने तस्करी कर लाई गईं सिगरेट बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से 66,400 अंतरराष्ट्रीय सिगरेट बरामद की गई हैं जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि बेची जा रही इन सिगरेट पर स्वास्थ्य चेतावनी भी नहीं लिखी हुई थी।
उन्होंने बताया, ‘‘आरोपियों की पहचान पानीपत निवासी परवीन सहगल (37) और दिल्ली निवासी मुकेश खटरेजा (48) के रूप में हुई है। टीम को 25 अक्टूबर को सूचना मिली कि प्रह्लादपुर इलाके में पालम फ्लाईओवर के पास प्रतिबंधित सिगरेट की एक बड़ी खेप पहुंचाई जानी है।
अधिकारी ने बताया कि जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से तस्करी कर लाई गईं सिगरेट से भरे 332 ‘डंडे’ (प्रत्येक में 10 पैकेट) के चार बैग बरामद किए गए हैं।
इन पैकेटों पर सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के तहत अनिवार्य स्वास्थ्य चेतावनियां नहीं थीं। जिसके कारण भारत में इनकी बिक्री या वितरण अवैध है।
पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों कंबोडिया से सिगरेट की तस्करी कर दिल्ली और आसपास के इलाकों में इसे बेचते थे। मामले में जांच जारी है।
https://ift.tt/wKofnhA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply