दरभंगा में बीते देर रात दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक घटना सड़क दुर्घटना से जुड़ी है, जबकि दूसरी में ब्लड प्रेशर की दवा का ओवरडोज़ मौत का कारण बना। जोगियारा–कमतौल मुख्य सड़क स्थित चौवनमा चौक मुरैठा से पूरब अमर साइकिल दुकान के सामने मंगलवार देर रात करीब 10:30 बजे सड़क हादसा हो गया। कमतौल की ओर जा रहे मेसी फर्गुसन कंपनी के मिक्सचर मशीन लगे ट्रैक्टर से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.! जाले थाना क्षेत्र के बघौल, वार्ड 16, देवड़ा बंधौली पंचायत निवासी जितन चौपाल (25) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जख्मी पच्चू चौपाल मृतक का पड़ोसी है। दोनों कमतौल में पेंटिंग का काम कर घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। पुलिस ने 2 गाड़ी को किया जब्त हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष दीपशिखा पुलिस बल संग मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के चाचा लाल खतवे ने बताया कि ट्रैक्टर पर दो मसाला (मिक्सर मशीन) लगी हुई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही मौत हो गई।उन्होंने कहा कि “मेरा भतीजा मैकेनिक का काम करता था। हाल ही में दिल्ली से लौटा था। तीन भाइयों में सबसे बड़ा और घर का इकलौता कमाने वाला था। उसकी शादी 18 नवंबर 2024 को हुई थी, पत्नी प्रेग्नेंट है। परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। सरकार उचित मुआवजा दें, क्योंकि अब परिवार का सहारा कौन बनेगा? इलाज के दौरान गई जान बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिरुआ निवासी दिलखुश ठाकुर (24) की देर रात ब्लड प्रेशर की दवा का कथित रूप से ओवरडोज लेने से मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान करीब 2:30 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता अनिल ठाकुर ने बताया “शाम को वह घर से निकला था। लौटने पर उल्टी व बेचैनी होने लगी। उसने ब्लड प्रेशर की दवा की ज्यादा मात्रा खा ली। रात 11 बजे डीएमसीएच ले गए, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई।” मृतक की पत्नी ने रोते हुए कहा कि “2021 में हमारी शादी हुई थी। न कोई टेंशन था, न कोई झगड़ा। उनका बीपी लो हो गया था, शायद गलत दवा खा ली। अब मैं क्या करूंगी? भगवान ही मालिक हैं। सिर्फ 4 साल में ही मेरा सुहाग उजड़ गया…।” रिश्तेदार सज्जन कुमार चौधरी ने बताया कि युवक खुशमिजाज था। परिवार को यह भी स्पष्ट जानकारी नहीं है कि वह नौकरी में था या नहीं। उन्होंने कहा कि “कभी कहता था कि एक्साइज विभाग में हूं, कभी कुछ और। असल में कहां पोस्टेड था, यह किसी को पता नहीं। रात में हालत बिगड़ने पर ही पता चला कि उसने दवा ज्यादा ले ली थी।” दोनों मामलों में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। सड़क हादसे के मामले में ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है। दवा ओवरडोज़ मामले में चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है। इन घटनाओं से दोनों परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और गांवों में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/ykg46LK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply