दरभंगा को बाल विवाह मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। भारत सरकार की 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना से प्रेरित होकर ‘एक्सेस टू जस्टिस’ के जस्ट राइट्स फ़ॉर चिल्ड्रन्स कार्यक्रम के तहत जिले ने बाल विवाह उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ‘कार्ड्स’ संस्था सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर कार्य करेगी। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूरे होने पर देशभर में 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर के नेतृत्व में बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दरभंगा के +2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, रामपुरा सिंहवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. देवनाथ प्रसाद ने की, जबकि संचालन सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर कुमार झा ने किया। जिला समन्वयक नारायण कुमार मजूमदार ने बताया कि आईसीडीएस के डीपीओ चंद्रमा सिंह के दिशा-निर्देश और जिलाधिकारी कौशल किशोर द्वारा जारी पत्रांक 59 दिनांक 26/11/25 के आधार पर सभी अनुमंडल, पुलिस, शिक्षा और पंचायती राज अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बाल विवाह मुक्त दरभंगा के निर्माण हेतु 100 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इन कार्यक्रमों का मूल्यांकन भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षकों सहित दर्जनों छात्राओं ने भाग लेकर बाल विवाह उन्मूलन की शपथ ली।
https://ift.tt/fo4iOFN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply