दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के बलाट गांव में सोमवार की शाम झपटा मार गिरोह ने एक व्यक्ति से 49 हजार रुपए झपट लिए। पीड़ित दुलार चौपाल ने बताया कि मैंने एसबीआई हाटी शाखा से अपने खाते से 49 हजार रुपए निकाले और बाइक से घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष चन्द्रमणि ने बताया कि दुलार चौपाल बैंक से निकलने के बाद अपने गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक पीछे से आए एक बाइक सवार ने आवाज देकर कहा कि उनके रुपए सड़क पर गिर गए हैं। जैसे ही मैं बाइक रोककर रुपए उठाने के लिए झुका, बदमाश ने रुपए वाला बैग छीनकर बेनीपुर की दिशा में फरार हो गए। घर की जरूरतों के लिए निकाले थे रुपए थानाध्यक्ष चन्द्रमणि ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, झपटा मार गिरोह की पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया है, इलाके में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इस तरह की वारदातों पर रोक लगाई जा सके। घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि चोरी-छिनतई की घटनाओं पर जल्द लगाम लगाई जाए और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। दुलार चौपाल ने कहा कि यह राशि परिवार की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए निकाली गई थी, ऐसे में इस वारदात से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
https://ift.tt/CgtOior
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply