दरभंगा के लहेरियासराय थाना से 10 मीटर की दूरी पर स्थित सिंह फार्मेसी में बीती रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। दुकान संचालिका वीणा सिंह ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर ताला टूटा मिला और अंदर से 1 लाख रुपये नगद तथा करीब 7 लाख रुपए की महंगी दवाइयां गायब पाई गईं। घटना को अंजाम देने वाले 9–10 चोर दुकान में रात लगभग 10:35 बजे प्रवेश करते और 10:47 बजे निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। महज 12 मिनट में करीब 7–8 लाख रुपए की चोरी कर ली गई। दुकान की मालकिन बोली- ये पुलिस की लापरवाही है वीणा सिंह ने बताया कि दुकान थाने से मुश्किल से 10 मीटर दूरी पर है, फिर भी ऐसी घटना होना पुलिस-गश्ती पर बड़े सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस समय पर सक्रिय रहती तो यह वारदात रोकी जा सकती थी।उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले उनके घर में भी करीब 10 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई थी, जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका है। दुकान संचालिका ने बताया,“रात में कॉल आया कि शटर उखड़ा हुआ है। जब पहुंचे तो देखा सभी भाग चुके हैं। सीसीटीवी मे देखी तो 8–10 लोग दुकान में घुसे दिखे। करीब 1 लाख रुपए नकद और लगभग 7 लाख की दवाइयाँ गायब हैं। कैमरे में सबकुछ साफ दिख रहा है, लेकिन किसी को पहचान नहीं पा रहे हैं। पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।” दवाई यूनियन के अध्यक्ष राजेश मोहन सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि“दवा दुकानों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। यह बेहद गंभीर स्थिति है। हमने थाना को रात में ही सूचना दे दी है, सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया गया है। पुलिस को तत्काल चोरों की पहचान कर कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो ऐसी घटनाएं बढ़ती जाएंगी।” पीड़िता और यूनियन ने प्रशासन से मांग की है कि चोरी मामले का जल्द खुलासा किया जाए, आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और चोरी किए गए सामान की बरामदगी सुनिश्चित की जाए। लहेरियासराय बाजार क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यवसायियों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त है।
https://ift.tt/omvaDfS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply