दरभंगा में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने गांव के सात घरों में धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी कर ली। ग्रामीणों ने अनुमान के आधार पर लगभग 20 लाख रुपए के सामान की चोरी की आशंका जताई है। घटना मब्बी थाना क्षेत्र के केतुका गांव की है। मुंबई से अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने आए सुनील कुमार मिश्रा के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। घर खाली होने का फायदा उठाकर चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और भारी मात्रा में सोना-चांदी के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। घरों मे सो रहे लोगों को बाहर से कुंडी लगाकर बन्द कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुनील कुमार मिश्रा, मणिकांत मिश्रा, सुखदेव यादव, दिलीप कुमार मिश्रा और सूरज यादव के घर में चोरी हुई हैं। चोरों ने कहीं जेवर और नगदी लूटे, तो कहीं अलमारी व बक्सों को तोड़फोड़ कर सामान बिखेर दिया। अंधेरे का फायदा उठा कर भागे बदमाश रात में चोरी के दौरान सूरज यादव के बेटे जयराम यादव की नींद खुल गई। उसके शोर मचाते ही चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे शिशो पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया शमशे आलम खान ने कहा कि “एक ही रात में सात घरों में जिस तरह से चोरी हुई है, यह साधारण चोरी नहीं, डकैती जैसी वारदात है। लोगों के आंगन, दूसरे घरों मे रहते हुए इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि “लगातार ऐसी घटनाएं होना बताता है कि संगठित गिरोह सक्रिय है।”“यदि चौकीदार तंत्र और लिंक रोड पर पुलिस गश्ती मजबूत हो, तो घटनाओं में कमी आएगी।” सूचना पर मब्बी थाना प्रभारी रौशन कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में दहशत के साथ आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने रात में पुलिस गश्ती बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की है।
https://ift.tt/6UaGJOh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply