दरभंगा में शुक्रवार को 35 साल के शिकंदर सहनी का शव मिला। दिव्यांग शिकंदर रोज की तरह घर से निकला था, लेकिन देर तक वापस नहीं आने पर परिजन चिंतित थे। इसी बीच ग्रामीणों ने पोखर में शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला बिरौल पंचायत के गोसाई पोखर का है। मृतक युवक सुपौल बाजार खेबा टोल निवासी थे। ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी। पुलिस को वहीं से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। मृतक की ट्राई-साइकिल पोखर में फेंकी मिली, जिससे मामले पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक के बड़े भाई शम्भू सहनी ने आरोप लगाया कि शिकंदर की हत्या कर शव को पोखर में फेंका गया। उनका कहना है कि गांव के ही 5–6 लोगों ने मिलकर साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि शिकंदर दिव्यांग था और किसी से दुश्मनी भी नहीं थी, इसलिए उसकी संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। परिजनों ने यह भी कहा कि मृतक ने 20–25 लाख रुपए बाजार में लगा रखे थे, जिससे आर्थिक लेन-देन का विवाद भी सामने आ रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद होगा कारण का खुलासा एएसआई शशि कुमार ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। उन्होंने कहा कि“मौत दुर्घटना है या हत्या, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।” स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
https://ift.tt/we7noj0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply