बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच चुनावी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया है। केवटी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार की रात भाजपा की एक प्रचार गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। घटना देर शाम करीब 8:30 बजे दड़िमा गांव के पश्चिमी हिस्से में टोटही टोल के पास की है। जानकारी के अनुसार, भाजपा की प्रचार गाड़ी प्रचार कार्य समाप्त कर दरभंगा लौट रही थी, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने गाड़ी को घेर लिया और चालक के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज की। चुनावी गीत को बंद कराने को लेकर चालक को पीटा
बताया गया कि हमलावरों ने गाड़ी में बज रहे भाजपा के चुनावी गीत को बंद करने और उसकी जगह राजद व महागठबंधन के गीत बजाने का दबाव बनाया। चालक के इंकार करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी तथा गाड़ी में लगे भाजपा के पोस्टर, बैनर और नेताओं की तस्वीरें फाड़ डालीं। संयोग से उस वक्त गाड़ी में भाजपा प्रत्याशी डॉ. मुरारी मोहन झा मौजूद नहीं थे। घटना की जानकारी चालक ने तत्काल भाजपा चुनाव कार्यालय और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लेकर केवटी थाना ले गई।
भाजपा के चुनाव अभिकर्ता अधिवक्ता अमरनाथ झा ने इस मामले में थाना को लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में बढ़त से घबराया विपक्ष
एनडीए प्रत्याशी डॉ. मुरारी मोहन झा ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष उनकी बढ़त से घबरा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल से बसों में हजारों लोगों को बुलाया जा रहा है, जिनका उद्देश्य गलत तरीके से मतदान करना है। अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज केवटी थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि भाजपा की ओर से मिली शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आवेदन में राजद कार्यकर्ताओं पर संलिप्तता का आरोप लगाया गया है, हालांकि किसी का नाम स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हिरासत में लिए गए युवक शत्रुघ्न यादव को बाउंड भरवाकर छोड़ दिया गया है। राजद प्रत्याशी बोले-कोई टिप्पणी नहीं करनी केवटी से राजद प्रत्याशी डॉ. फराज फातमी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में इस घटना के बाद चुनावी माहौल गर्मा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/4w8cPkB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply