DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दक्षिण बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नामांकन का आखिरी मौका:पीएचडी में 133 सीटों के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन; 22 दिसंबर को रिटेन एग्जाम

दक्षिण बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी(सीयूएसबी) में पीएचडी में नामांकन का आखिरी मौका है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पीएचडी के 11 विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थियों के पास सिर्फ दो दिन ही बचे हैं। विशेष एडमिशन अभियान सितंबर 2025 में यूजीसी-नेट, सीएसआईआर-नेट, गेट, जीपैट, सीईईडी जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के बाद रिक्त रह गई सीटों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। कुलपति प्रो. कामेश्वरनाथ सिंह के अनुसार इसका उद्देश्य शोध संस्कृति को मजबूत करना और योग्य शोधार्थियों को अवसर देना है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शांति गोपाल पाइन के मुताबिक पीएचडी में कुल 133 सीटों पर नामांकन होना है। इनमें 9 सीटें पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। पात्र अभ्यर्थी https://ift.tt/DvzMK2c पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 22 दिसंबर 2025 को पंचानपुर स्थित सीयूएसबी कैंपस में लिखित प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अनारक्षित वर्ग के लिए लिखित परीक्षा में 50 प्रतिशत और आरक्षित वर्गों (ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी) के लिए 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि लाइफ साइंस, एनवायरमेंटल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, बायोइन्फॉर्मेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, फार्मेसी और शिक्षक शिक्षा सहित कुल 11 विषयों में पीएचडी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1000 रुपए लगेंगे उप कुलसचिव कुमार कौशल के अनुसार आवेदन शुल्क सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1000 रुपए, ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 750 रुपए तय है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर पात्रता और कार्यक्रम विवरण जरूर पढ़ लें। विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी सभी अपडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। किसी भी तरह की जानकारी के लिए admission@cusb.ac.in या pstocoe@cusb.ac.in पर ईमेल किया जा सकता है। समय कम है, ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह आखिरी मौका हो सकता है।


https://ift.tt/AvE4LMV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *