जमुई के टाउन थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए थाने से मात्र 20 मीटर की दूरी पर स्थित एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर दी। यह वारदात सोमवार और मंगलवार की आधी रात गर्ल्स मिडिल स्कूल परिसर में स्थित मोबाइल केयर दुकान में हुई, जहां चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर घुसपैठ की और 34 महंगे मोबाइल उड़ा ले गए। चोरी हुए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना की जानकारी दुकानदार को मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हुई। रात में दीवार तोड़कर घुसे चोर निमारंग निवासी एवं दुकान संचालक मो. वाजिद अंसारी ने बताया कि वे रोज की तरह सोमवार रात लगभग 9:30 बजे दुकान बंद करके घर गए थे। उस समय दुकान पूरी तरह सुरक्षित थी।रात के अंधेरे में चोरों ने दुकान के पीछे के कमजोर हिस्से को तोड़कर अंदर घुसने का रास्ता बनाया और कीमती मोबाइल समेटकर फरार हो गए। सीसीटीवी में बच्चे के हाथ-पैर, रोशनी भी की बंद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना रिकॉर्ड हुई है। लेकिन फुटेज में सिर्फ एक बच्चे के हाथ और पैर दिखाई देते हैं। दुकानदार का अनुमान है कि चोरों ने किसी छोटे बच्चे को आगे कर यह वारदात करवाई, ताकि वह संकरी जगह से मोबाइल आसानी से निकाल सके। चोरों ने दुकान के ऊपर लगा बल्ब भी तोड़ दिया ताकि रोशनी न रहे और अंधेरे का फायदा उठाकर आराम से चोरी की जा सके। पुलिस घटनास्थल पर, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं सूचना मिलते ही टाउन थाना अध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। हालांकि, अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो सकी है।थाने के सामने हुई इस बड़ी चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इसी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर मामले की जल्द कार्रवाई और चोरी गए मोबाइलों की बरामदगी की मांग की है।
https://ift.tt/POKF210
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply