खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। परबत्ता थाना से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित वकील सुजीत कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली। सुजीत कुमार गोगरी कोर्ट में वकील हैं। घटना के समय वकील सुजीत कुमार अपनी पत्नी का इलाज कराने बेगूसराय गए हुए थे। शाम को अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें वहीं रुकना पड़ा, क्योंकि सेंटर बंद हो चुका था। 60 ग्राम सोना और 60,000 रुपए नगद चुरा लिए अगली सुबह, जब वे अल्ट्रासाउंड की प्रक्रिया में थे, तभी लगभग 7 बजे उन्हें घर से चोरी की सूचना मिली। तत्काल वे इंदिरा नगर, रूपौहली स्थित अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि चोरों ने लोहे का दरवाजा उखाड़कर घर में प्रवेश किया था। पूरा घर अस्त-व्यस्त था। चोरों ने गोदरेज तोड़कर उसमें रखे 60 ग्राम सोना और 60,000 रुपए नगद चुरा लिए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर का निरीक्षण किया वकील सुजीत कुमार ने तुरंत 112 पर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर का निरीक्षण किया और मामले की प्रारंभिक जानकारी जुटाई। परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि उन्हें चोरी की सूचना मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। थाना से इतनी कम दूरी पर हुई इस चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/6EsOW7r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply