शामली के थाना भवन क्षेत्र में नशे के कारोबार का एक और खुलासा हुआ है। आबकारी विभाग की सूचना पर पुलिस ने गांव चदेनामाल के जंगलों में पानी की ट्यूबवेल से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है। इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब दो दिन पहले ही थाना भवन में स्मैक के धंधे का खुलासा हुआ था। आबकारी टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यह बरामदगी की। मौके से गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुलिस हिरासत में आए एक बदमाश ने थाना भवन में स्मैक के बड़े पैमाने पर धंधे का खुलासा किया था। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे अब कच्ची शराब की बरामदगी ने क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार को उजागर किया है। जिससे स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इन लगातार हो रहे खुलासों से स्पष्ट है कि थाना भवन पुलिस ‘ऑपरेशन सवेरा’ के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में विफल साबित हो रही है। जहां जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस इस मामले में तत्परता दिखा रही है, वहीं थाना भवन में नशे के कारोबारी पुलिस को चकमा देकर धड़ल्ले से स्मैक और कच्ची शराब बेच रहे हैं। यह स्थिति प्रदेश सरकार के आदेशानुसार चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सवेरा’ की प्रभावशीलता पर प्रश्नचिह्न लगाती है।
https://ift.tt/7lxazX6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply