भास्कर न्यूज | खगड़िया खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबपुर में शनिवार देर रात शादी के जश्न की रात अचानक मातम में बदल गई। निकाह की रस्म पूरी होने के बाद छोहारा बांटने की रस्म के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे को गले में गोली लग गई। लहूलुहान हालत में उसे पहले स्थानीय निजी क्लीनिक ले जाया गया, फिर बेगूसराय और वहां से पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही रविवार तड़के 2 बजे उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार निकाह के बाद पंडाल में छोहारा रस्म चल रही थी। दूल्हा अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के बीच खड़ा मुस्कुरा रहा था। तभी तेज आवाज हुई और इरशाद जमीन पर गिर गया। गर्दन से खून की फुहार निकलने लगी। देखते-ही-देखते माहौल गमगीन हो गया। मृतक की मां का आरोप है कि फुफेरी सास का बेटा मोहम्मद साकिब शराब के नशे में पहले झगड़ा कर रहा था। लोगों ने उसे समझा-बुझाकर भगाया तो जाते-जाते उसने धमकी दी, हमको मारा है, कल तुम्हारी बेटी की शादी है, देख लेना क्या होगा। मां बोली साकिब ने जानबूझकर इरशाद पर गोली चलाई।
https://ift.tt/h1o3KVv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply