भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट कल दुबई एयर शो में क्रैश हो गया। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई। एयरफोर्स ने बताया कि हादसे में पायलट की मौत हो गई। क्रैश के वजह की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ऑर्डर कर दी गई है। दुबई एयर शो में इंटरनेशनल विमानों का प्रदर्शन किया जाता है। दुनिया भर की मीडिया ने इस हादसे को प्रमुखता से कवर किया है। पढ़ें तेजस के क्रैश होने पर वर्ल्ड मीडिया का रिएक्शन… पाकिस्तानी मीडिया डॉन न्यूज- शायद तेजस खुद को संभाल नहीं पाया डॉन न्यूज ने लिखा कि दुबई एयर शो के आखिरी दिन भारत का तेजस फाइटर जेट शो के दौरान अचानक क्रैश हो गया। सोशल मीडिया पर फैल रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि विमान एक करतब के बाद सीधा नीचे आता है और जमीन से टकराते ही आग का बड़ा गोला बन जाता है। यह हादसा उस समय हुआ जब सैकड़ों लोग फ्लाइंग शो देख रहे थे। हर दोपहर होने वाले डिस्प्ले की तरह इस दिन भी भीड़ बहुत ज्यादा थी। वीडियो में दिखता है कि तेजस एक लो-रोल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शायद वह खुद को संभाल नहीं पाया और दूर जाकर गिर पड़ा। हादसे से पहले तेजस को लेकर एक और चर्चा चल रही थी। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें आई थीं जिनमें जेट के नीचे शॉपिंग बैग रखे हुए थे और दावा किया जा रहा था कि विमान से तेल लीक हो रहा है। कतर मीडिया अलजजीरा- यह तेजस का दूसरा क्रैश अलजजीरा ने लिखा कि दुबई एयर शो में भारत में बना तेजस फाइटर जेट डेमो के दौरान गिरकर जल गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई। यह तेजस का दूसरा जाना-माना क्रैश बताया जा रहा है। जेट हवा में करतब दिखा रहा था, तभी अचानक नीचे आकर जमीन से टकरा गया। थोड़ी ही देर में विमान आग के गोले में बदल गया और काला धुआं आसमान में उठने लगा। भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि पायलट को गंभीर चोटें लगीं और उनकी मौत हो गई। वायुसेना ने दुख जताते हुए कहा कि हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू की जा रही है। दुबई में हुआ यह हादसा भारतीय वायुसेना के लिए एक और झटका माना जा रहा है। इससे पहले मई में भारत और पाकिस्तान के बीच कई दशकों में सबसे भारी हवाई तनाव देखा गया था। अप्रैल में पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद दोनों देशों ने लड़ाकू विमानों और मिसाइलों का इस्तेमाल किया था। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के कम से कम पांच जेट गिराए हैं। भारत ने शुरुआत में इसे गलत बताया था, लेकिन जून में एक टॉप भारतीय अधिकारी ने स्वीकार किया कि कुछ जेट गिरे हैं। ब्रिटिश मीडिया BBC- एयर शो के आखिरी दिन क्रैश हुआ तेजस दुबई एयर शो में एक दुखद हादसा हुआ। भारत का तेजस फाइटर जेट उड़ान के दौरान क्रैश हो गया और इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। यह घटना एयर शो के आखिरी दिन हुई। भारतीय वायुसेना ने बयान जारी कर कहा कि वे इस नुकसान पर गहरा दुख जताते हैं और पायलट के परिवार के साथ खड़े हैं। वायुसेना ने बताया कि हादसे की वजह पता करने के लिए जांच शुरू की जा रही है। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भी बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि सेना के सभी लोग इस घटना से बेहद दुखी हैं और पायलट के परिवार के साथ हैं। दुबई एयर शो 2025 में इस साल डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे और दुनिया की लगभग 1,500 कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया था। यह कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ था और हादसा इसी शो के आखिरी दिन अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। अमेरिकी मीडिया न्यूयॉर्क पोस्ट- UAE के अधिकारी पर जांच करेंगे न्यूयॉर्क पोस्ट ने लिखा कि दुबई में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भारतीय तेजस फाइटर जेट डेमो उड़ान की शुरुआत में ही क्रैश हो गया। हादसा दर्शकों के सामने हुआ और विमान के सिंगल पायलट की मौत हो गई। तेजस जेट अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन से टकराते ही आग के बड़े गोले में बदल गया। पुलिस, एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए फोम डाला। एयर शो का आखिरी दिन देखने आए लोग, जिनमें कई परिवार भी शामिल थे, यह दृश्य देखकर दंग रह गए। चश्मदीदों ने कहा कि विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधे नीचे गिर पड़ा। भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की कि पायलट की मौत हुई है। वायुसेना ने बयान में कहा कि वे इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। साथ ही हादसे की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बनाई जा रही है।UAE के जांच अधिकारी भी इस हादसे की जांच करेंगे।
https://ift.tt/zWrIeOK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply