DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

तेजप्रताप यादव का नया ब्लॉग वायरल, रिपोर्टर को दी धमकी:कहा- माइक-मोबाइल बाहर रखो, 2 मिनट अंदर चलो; पैसे लेकर बदनाम करने का लगाया आरोप

जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव का नया ब्लॉग सामने आया है। ब्लॉग में तेजप्रताप एक रिपोर्टर से विवादित अंदाज में बात करते दिखते हैं। उन्होंने न सिर्फ धमकी भरे लहजे में सवाल किए, बल्कि रिपोर्टर को अपने साथ अंदर आने तक की बात कह दी। वीडियो में तेजप्रताप अपने आवास के बाहर मौजूद एक रिपोर्टर से पूछते दिखे- ‘जयचंद ने आपको भेजा है? माइक और मोबाइल बाहर रखो… 2 मिनट के लिए अंदर चलो।’ इसके साथ ही उन्होंने रिपोर्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने की चेतावनी भी दी। मीडिया पर लगाया पैसे लेकर बदनाम करने का आरोप तेजप्रताप ने कहा कि मीडिया रोज उनके गेट पर खड़ी रहती है और उन्हें टारगेट करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पत्रकार जयचंद के कहने पर उनके खिलाफ माहौल बना रहे हैं। तेजप्रताप ने अपने पुराने वायरल वीडियो का भी जिक्र करते हुए कहा कि, ‘मेरा पहले का वीडियो आप लोगों ने देखा होगा, जो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। उसमें एक पत्रकार मुझे देखकर भाग रहा था।’ विधायकी गई तो तेजप्रताप बने यू-ट्यूबर बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में तेजप्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव हार गए। विधायकी जाने के बाद तेजप्रताप ने फिर से ब्लॉगिंग शुरू की है। तेज प्रताप ने नया यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’ करीब 3 दिन पहले लॉन्च किया है। जिसके 5.35K सब्सक्राइबर हैं। इससे पहले वे ‘LR VLOG’ नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन चैनल रिकवर न हो पाने के कारण अब उन्होंने डिजिटल सफर की नई शुरुआत की है। तेज प्रताप ने ‘TY VLOG’ में पहला वीडियो डाला है। जिसमें उन्होंने डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री के बारे में बताया है। वीडियो में उन्होंने दूध की पैकेजिंग, प्रोसेसिंग और तैयार होने की पूरी प्रक्रिया को सहज अंदाज में पेश किया है। इस वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा लाइक हैं। कमेंट में एक यूजर ने लिखा है, ‘इंडिया का पहला यू-ट्यूबर है जो z सिक्योरिटी में चलता हो’। हालांकि कि तेजप्रताप यादव को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। वीडियो पोस्ट करते हुए तेज ने लिखा है, ‘जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है’, इसी फिलॉस्फी के साथ वे फिर से कैमरे के सामने लौटे हैं। वीडियो के अंत में तेज प्रताप कहते हैं कि लंबे अंतराल के बाद ब्लॉगिंग यात्रा को रिस्टार्ट कर रहे हैं। तेज प्रताप ‘LR VLOG’ से पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं, लेकिन अब ‘TY VLOG’ के साथ वे एक नई पहचान बनाना चाहते हैं।


https://ift.tt/68YEBS0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *