शहर के पांच दर्जन से अधिक तालाब पर छठ महापर्व होगा। सभी तालाब घाट सज-धज कर तैयार हैं। इन तालाबों पर 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। अनीसाबाद स्थित मानिकचंद तालाब एवं मंदिर न्यास के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि पिछले साल के हिसाब से यहां करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है। तालाब की चारों तरफ बांस से बैरिकेडिंग की गई है। अनीसाबाद से बेउर और चितकोहरा गोलंबर और बल्मीचक तक की सड़क को एलईडी बल्ब से सजाया गया है। यहां बेउर, अनीसाबाद, पुलिस कॉलोनी, शिवपुरी, चितकोहरा, बल्मीचक, गर्दनीबाग आदि इलाके से श्रद्धालु पहुंचते हैं। संजय गांधी जैविक उद्यान की झील पर हर साल 15 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। झील तक जाने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।
फुलवारी प्रखंड तालाब पर सीसीटीवी कैमरे लगे
गर्दनीबाग स्थित कच्ची तालाब पर 15000 से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। यहां सरिस्ताबाद, झुनझुन महल, पत्थर गली, यारपुर से लोग पहुंचते हैं। तालाब की चारों तरफ ट्यूबलाइट और रंग-बिरंगे एलईडी बल्ब से सजाया गया है। रास्ते को भी लाइट से सजाया गया है। गर्दनीबाग रोड नंबर 10 स्थित पंचमंदिर तालाब चकाचक हो गया है। पानी को साफ करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया गया है। यहां 3000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। फुलवारीशरीफ प्रखंड तालाब पर एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। तालाब की चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चेंजिंग रूम, वाच टावर, मोबाइल शौचालय आदि की भी सुविधा रहेगी। गोताखोर तैनात रहेंगे।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply