DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डीजी-आईजी सम्मेलन में सुरक्षा पर बड़ी चर्चा, नक्सलवाद-आतंकवाद पर होगा वार, अमित शाह और पीएम मोदी होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार से शुरू हो रहे पुलिस महानिदेशकों-महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार देर रात यहां पहुंचे।
यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 29 और 30 नवंबर को सम्मेलन में हिस्सा लेंगे तथा उनके शुक्रवार देर शाम तक यहां पहुंचने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। सम्मेलन के मद्देनजर नवा रायपुर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़ें: Hong Kong Fire | हांगकांग में मौत का मंजर! 94 जिंदगियां जिंदा जलकर खाक, बिल्डिंगों में आग लगने का सच सामने ला रही है जांच

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री शाह बृहस्पतिवार देर रात विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस सम्मेलन का उद्देश्य पुलिस के समक्ष आने वाली प्रमुख चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा करना तथा ‘‘विकसित भारत’’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप ‘‘सुरक्षित भारत’’ बनाने के लिए भविष्य का खाका तैयार करना है।

बयान के अनुसार, ‘‘विकासशील भारत: सुरक्षा आयाम’’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद-निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिस सेवा में फॉरेंसिक विज्ञान एवं कृत्रिम मेधा के उपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।
बयान में कहा गया कि यह सम्मेलन देश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा प्रशासकों को राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर स्पष्ट और सार्थक चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण संवादात्मक मंच प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें: Judges Badminton Championship के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे CJI Surya Kant

बयान के अनुसार, यह पुलिस बलों के सामने आने वाली परिचालनात्मक, संरचनात्मक और कल्याणकारी चुनौतियों पर चर्चा करने के साथ-साथ अपराध से निपटने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आंतरिक सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए पेशेवर प्रथाओं को विकसित करने और साझा करने में भी मदद करता है।
बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस वार्षिक सम्मेलन में निरंतर रुचि दिखाई है, खुले संवाद को प्रोत्साहित किया है और ऐसा माहौल बनाया है जहां पुलिस व्यवस्था पर नए विचार उभर सकें।

इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह राज्य मंत्री, राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भी हिस्सा लेंगे।
नए और अभिनव विचारों को सामने लाने के लिए राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के गृह विभागों के प्रमुखों और डीआईजी तथा एसपी स्तर के नवनियुक्त पुलिस अधिकारियों का एक चुनिंदा समूह भी इस वर्ष व्यक्तिगत रूप से सम्मेलन में भाग लेगा।

बयान के अनुसार, 2014 से प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इस सम्मेलन के स्वरूप में निरंतर सुधार किया गया है जिसमें देश भर के विभिन्न स्थानों पर इसका आयोजन भी शामिल है।
यह सम्मेलन गुवाहाटी (असम) , कच्छ के रण (गुजरात), हैदराबाद (तेलंगाना), टेकनपुर (ग्वालियर, मध्य प्रदेश), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया, गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), नयी दिल्ली, जयपुर (राजस्थान) और भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित किया जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक, सम्मेलन को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा इसके लिए दो हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।


https://ift.tt/NXqeg5U

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *