भास्कर न्यूज | गोपालगंज समाहरणालय सभा कक्ष में नीलाम शाखा की महत्वपूर्ण बैठक जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नीलाम शाखा के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य नीलाम शाखा एवं विभिन्न बैंकों द्वारा लाभार्थियों को दिए गए ऋणों की अदायगी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना था।समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि कई लाभार्थियों ने निर्धारित समयावधि के भीतर ऋण का पुनर्भुगतान नहीं किया है। इस लापरवाही के कारण योजनाओं के प्रभावी संचालन और जिले की आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि जिन व्यक्तियों या समूहों ने सरकारी या बैंक ऋण लिया है और लगातार बकाया राशि चुकाने में टालमटोल कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि ऐसे सभी बकायेदारों को तुरंत नोटिस जारी किया जाए। नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर कर्तव्यों का पालन न करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिला पदाधिकारी ने नीलाम शाखा के पदाधिकारियों को कहा कि सभी प्रखंडों में लंबित ऋणों की अद्यतन सूची तैयार की जाए और फील्ड स्तर पर सत्यापन कर त्वरित वसूली सुनिश्चित की जाए।
https://ift.tt/S8wUA19
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply