समस्तीपुर में एक शादी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक डांसर भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाती दिख रही है। डांसर शादी समारोह में पहुंचे कुछ लोगों के पास आकर डांस मूव्स कर रही है। वीडियो में जिन लोगों के पास डांसर दिख रही है, उनमें से एक नगर निगम के डिप्टी मेयर राम बालक पासवान हैं। राम बालक पासवान हाल ही में खत्म हुए बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा सीट से प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के कैंडिडेट भी थे। रामबालक पासवान ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा है कि ‘शादी समारोह का ये एक वीडियो है। हम लोग लोकप्रिय है। जनप्रतिनिधी है तो लोगों से मिलते जुलते रहते हैं। वोट की राजनीति करते हैं। सभी को हम लोगों की जरूरत होती है। कुछ पैसे देने के बहाने मैं वहां था। उठ के फिर वहां से चला गया। वीडियो अश्लील नहीं है। शराब के साथ डांस करने वाले को मैं नहीं जानता हूं। वो एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था।’ सबसे पहले 3 तस्वीरें देखिए…. अब जानिए, वीडियो में क्या दिख रहा है समस्तीपुर से सामने आए 51 सेकेंड के वीडियो के बैकग्राउंड में भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का ‘कमरिया गोले, गोले… डोले राजा जी’ गाना बज रहा है। वीडियो में एक डांसर दिख रही है, जो शादी समारोह में आगे बैठे राम बालक पासवान और एक अन्य शख्स के बीच में आकर बैठ जाती है। कुर्सी पर बैठे-बैठे डांसर डांस करती दिख रही है, जबकि एक दो बार राम बालक पासवान अपने चेहरे को छिपाते नजर आ रहे हैं। कुछ सेकेंड बाद ही राम बालक पासवान कंफर्टेबल हो जाते हैं और बैठे रहते हैं। थोड़ी देर बाद राम बालक पासवान अपना पर्स निकालते हैं और उसमें से 200 रुपए का नोट निकालकर किसी और को बुलाते हैं। उसके नहीं आने के बाद राम बालक खुद उठकर जाते हैं और उसे 200 रुपए का नोट पकड़ाते हैं। राम बालक के सामने शराब की बोतल लेकर डांस करता रहा अधेड़ वीडियो के आखिर में दिख रहा है कि राम बालक पासवान के सामने एक शख्स शराब की बोतल लेकर झूम रहा है। 200 रुपए का नोट लेकर राम बालक पासवान के उठते ही शराब की बोतल लेकर नाच रहा अधेड़ कुर्सी पर बैठ जाता है। राम बालक पासवान ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से किया इनकार समारोह में डांसर के डांस और शराब की बोतल लेकर अधेड़ के झूमने को लेकर जब दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने समस्तीपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर राम बालक पासवान से बातचीत की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने ये कहा कि 4 दिन पहले वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में एक शादी समारोह में गया था, जहां पर गीत-संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। मैं आगे की लाइन में बैठा था। इसी दौरान एक डांसर आई और मेरे बगल वाले कुर्सी पर बैठ गई। राम बालक पासवान ने कहा कि डांसर मुझसे 500 रुपए का डिमांड कर रही थी, लेकिन मेरे पर्स में सिर्फ 200 रुपए का नोट था। शराब लेकर अधेड़ के झूमने के सवाल पर डिप्टी मेयर ने कहा कि मेरा इस पर ध्यान ही नहीं गया। थोड़ी देर बाद मैं शादी से उठकर घर चला आया। अब किसी ने वीडियो रिकार्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, मैं हार्ट का मरीज हूं, वीडियो देखने के बाद मैं सदमे में हूं। विधानसभा चुनाव में मिले थे 16 हजार 574 वोट 62 साल के राम बालक पासवान को विधानसभा चुनाव में 16 हजार 574 वोट मिले थे। वे 10वीं पास हैं और उनके पास करीब 35 लाख की संपत्ति है। उन्होंने समस्तीपुर नगर निगम के उपमेयर चुनाव में लगभग 8600 वोटों से जीत हासिल की थी। राम बालक पासवान साल 1983 से राजनीति में एक्टिव हैं। वे जदयू, लोजपा और भाजपा में भी रह चुके हैं। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के मार्गदर्शन में भी राजनीति की है। वे समस्तीपुर में साल 1984 से 1986 तक चले ट्रेड आंदोलन के प्रमुख नेता थे और विभिन्न मुद्दों पर मुखर होकर आवाज उठाते रहे हैं।
https://ift.tt/vgWBEjQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply