समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड स्थित डरोरी गांव में सोमवार से पांच दिवसीय 89वां वैदेही विवाहोत्सव महासम्मेलन शुरू हो गया। लोक कला संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज 24 घंटे के अष्टयाम महायज्ञ के साथ हुआ। महायज्ञ की शुरुआत सोमवार सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। दिन भर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ती रही। महायज्ञ के दौरान ‘सीता राम सीता राम’ के महामंत्र से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। सोमवार रात को मां जानकी का कुमरन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें विधि-विधान से कुमरन की रस्म पूरी होगी। इस दौरान कई कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे। मंगलवार को सीता-राम का विवाहोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें फुलवारी, धनुषयज्ञ और अन्य वैवाहिक कार्यक्रम शामिल होंगे। लोक कला संस्कृति संस्थान के व्यवस्थापक आदित्य, कोषाध्यक्ष अनमोल कुमार, उप व्यवस्थापक अंशु, अभिनव, राहुल और राजा ने बताया कि पांच दिवसीय विवाहोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समिति ने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, मंच संचालन और मेला प्रभारी सहित विभिन्न कमेटियों का गठन किया है, ताकि महासम्मेलन शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। महोत्सव में महाप्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है। इस आयोजन में कलाकार रचना झा, वीणा मिश्रा, कृष्ण कुमार कन्हैया, मंगेश सिंह और राम भरोस ठाकुर सहित कई अन्य अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है, साथ ही कई गणमान्य अतिथि भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
https://ift.tt/GDiRdSF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply