समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के विदेह नगर डरोरी गांव में लोक कला संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित 5 दिवसीय वैदेही विवाहोत्सव के 89वें महासम्मेलन में मंगलवार रात मां जानकी और श्री राम का विवाहोत्सव पूरे वैदिक रीति-रिवाज और मैथिल परंपरा के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान श्री राम की बारात गाजे-बाजे के साथ पहुंची, जिसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पूर्व विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने वैवाहिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद फुलवारी, धनुष यज्ञ और जयमाला जैसे झांकी स्वरूप कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जहां मंगल गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। विधायक मैथिली ठाकुर का पारंपरिक सम्मान कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध गायिका और अलीनगर विधायक मैथिली ठाकुर भी पहुंचीं। लोक कला संस्कृति संस्थान के सदस्यों ने उन्हें मिथिला परंपरा के अनुसार सम्मानित किया। डरोरी फाउंडेशन की ओर से भी उन्हें ‘स्नेह लता मिथिला रत्न’ से नवाजा गया। रोमांचित हुआ माहौल मैथिली ठाकुर ने इस अवसर पर दो गीतों की प्रस्तुति दी, जिन्हें सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और खुशी से झूमने लगे। उनके एक झलक पाने के लिए भी लोग काफी उत्साहित नजर आए। रथ पर निकली श्रीराम की भव्य बारात बाद में वैवाहिक कार्यक्रम में माधव राय, रचना झा, कृष्ण कुमार कन्हैया और राम भरोस ठाकुर जैसे कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिनके गीतों से माहौल गुंजायमान होता रहा। श्री राम की बारात मंदिर परिसर से रथ पर सवार होकर पहुंची, जिसमें युवाओं की टोली जमकर नृत्य करती दिखी। इस दौरान मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के लिए भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही थी। लोक कला संस्कृति संस्थान के व्यवस्थापक आदित्य, कोषाध्यक्ष अनमोल, उप व्यवस्थापक अंशु, उप कोषाध्यक्ष अभिनव, पुष्पांजय, राजा, कृष्णम और राहुल सहित अन्य सदस्य वैदेही विवाहोत्सव महासम्मेलन को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुटे थे।
https://ift.tt/wq56osJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply