किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा 53 से नव निर्वाचित जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने पौआखाली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बाजार में ड्राई नशा और अवैध खनन के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने घोषणा की कि 24 घंटे के भीतर इन गतिविधियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। विधायक अग्रवाल ने इस अवसर पर अपनी जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद उन्हें दोबारा सेवा का मौका मिला है और वे चौतरफा विकास कर अपना फर्ज निभाएंगे। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान में सभी से भागीदारी निभाने और एक-दूसरे को जागरूक करने की अपील की। विधायक ने लोगों से प्रशासन का सहयोग लेने का आग्रह किया और कहा कि यदि रोकथाम नहीं होती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर ऐसे लोगों की जानकारी दें, जिस पर वे स्वयं कार्रवाई करेंगे। उनका उद्देश्य समाज के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम में जदयू नगर अध्यक्ष हबीबुर रहमान, प्रोफेसर विष्णु कांत झा, पूर्व मुखिया अजय सिन्हा, वार्ड पार्षद दिलीप दास, पूर्व जिला परिषद धनपति सिंह, शमीम, जदयू नेता इस्राफील उर्फ मौलबी, शिवचंद्र शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/AsqrpMd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply