DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ठंड का असर; सदर अस्पताल में दोगुना मरीज पहुंच रहे, अधिकतर को सर्दी व वायरल फीवर

भास्कर न्यूज| मुंगेर अचानक बढ़ी ठंड ने लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। ठंडी हवाओं और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़े हैं। सोमवार को सदर अस्पताल में सामान्य दिनों की तुलना में करीब दोगुनी संख्या में लोग इलाज कराने पहुंचे। जहां पहले रोजाना 400 से 500 मरीज पहुंचते थे, वहीं इन दिनों ओपीडी में 700 से 800 तक मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही अस्पताल परिसर में ओपीडी और इमरजेंसी दोनों जगह मरीजों की लंबी कतारें लगी रही हैं। रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण केंद्र पर भी भारी भीड़ रही। कई मरीजों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। स्वास्थ्यकर्मियों पर भी अचानक बढ़े मरीजों का अतिरिक्त दबाव रहा। शनिवार को जहां सदर अस्पताल के ओपीडी में 382 मरीज इलाज के लिए पहुंचे वहीं सोमवार को इसकी संख्या 783 के पार पहुंच गई। इनमें अधिकतर मरीज वायरल फीवर, ठंड, सर्दी, जुकाम और शरीर में दर्द की शिकायत लेकर आए। अस्पताल प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त दवा की आपूर्ति सुनिश्चित करने और चिकित्सकों की ड्यूटी शिफ्ट को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया है। ठंड में दमा के मरीजों की समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। सदर अस्पताल में बीते एक माह में 285 से अधिक मरीज हार्ट और सांस की समस्या का इलाज करवाने पहुंचे। इन मरीजों में बुजुर्ग मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। जबकि सांस और अस्थमा रोग से ग्रसित मरीजों की समस्याएं भी मौसमी बदलाव के कारण प्रभावित हुई है। खासकर रात के समय ऐसे मरीजों की समस्याएं अधिक बढ़ती हैं और वे रात में सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में इलाज को पहुंचते हैं। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. निरंजन कुमार ने कहा कि दवा काउंटर पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि मरीजों को समय पर दवा मिल सके। भीड़ को देखते हुए कतारबद्ध व्यवस्था बनाने और बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करवाने को लेकर पहले ही सभी वार्डों को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। मरीजों को अब अत्यधिक ठंड में कंपकंपी और सर्द हवाओं के बीच रात गुजारने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सर्दी के आगाज के साथ जिले में तापमान आज से और नीचे जा सकता है। सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रहा, जबकि मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम पारा 2 डिग्री और गिरकर 12 डिग्री पर पहुंच सकता है। कृषि वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को न्यूनतम तापमान और 1 डिग्री गिरकर 11 डिग्री रह सकता है। हवा की गति 10-13 किमी प्रति घंटा रहेगी। हालांकि दिन में धूप से हल्की राहत मिलेगी, लेकिन सुबह-शाम ठंड ज्यादा महसूस होगी।


https://ift.tt/Ah8Vt5I

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *