बक्सर में सिमरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया। बबुआ तिवारी मोड़ के पास एक बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 वर्षीय राधा कुमारी की मौत हो गई। राधा आरा के हरीगांव निवासी सनोज कुमार गोंड की बेटी थी। बताया गया कि राधा अपनी मौसी की शादी के सिलसिले में कुछ दिनों से मौसी के ससुराल में कलेवा पर रुकी हुई थी। उसकी मौसी अंकिता देवी की हाल ही में डूभा गांव के सत्येंद्र गोंड से शादी हुई थी। सोमवार को बच्ची को उसकी मां के पास बक्सर वापस लाने की तैयारी की गई थी। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह राधा अपनी मौसी के ससुर योगेंद्र गोंड के साथ मोपेड से बक्सर जा रही थी कि तभी यह हादसा हो गया। बेकाबू ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही मोपेड बबुआ तिवारी मोड़ के समीप पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार व बेकाबू ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राधा गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि मोपेड सवार योगेंद्र गोंड को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल बच्ची को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर व उसके चालक को पकड़ लिया घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने ट्रैक्टर व उसके चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र का माहौल शोकग्रस्त हो गया है। परिजनों की चीख-पुकार से हर किसी की आंखें नम हो रही हैं। बच्ची की मां डिंपल देवी जो बक्सर में घरेलू काम करती हैं, बेटी की असमय मौत से पूरी तरह टूट गई हैं। पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ट्रैक्टर चालक पुलिस अभिरक्षा में है तथा दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को सिमरी थाना परिसर में जब्त कर रखा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए और परिवार को उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए।
https://ift.tt/rf9SmUE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply