दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर बक्सर निवासी युवक की मौत हो गई। इलाज के समय आरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया। मृतक बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार मल्होत्रा का 18 साल का बेटा धनराज कुमार है। वह मजदूर था। मृतक के परिजन बताया कि वह अपने गांव के ही आठ अन्य लोगों के साथ हर रोज की तरह रघुनाथपुर स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन की ओर से दानापुर मजदूरी करने जा रहा था। उसी दौरान रघुनाथपुर स्टेशन के पास ही वह चलती ट्रेन से असंतुलित होकर गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ रहे साथियों की ओर से उसे इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजन अपनी स्वेच्छा से उसके शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गए। मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था। उसके परिवार में मां कुसुम देवी व एक भाई किशन कुमार और एक बहन शीतल कुमारी है।
https://ift.tt/VoXQGnc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply