दरभंगा में झारखंड पुलिस में तैनात सब-इंस्पेक्टर अशोक पासवान (57 ) की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला बिरौल थाना क्षेत्र के पड़री पंचायत के वार्ड नंबर-10 धकजरी गांव का है। अशोक पासवान झारखंड के लोहरदगा पुलिस लाइन में एसआई के पद पर कार्यरत थे। वे 23 नवंबर को छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे, जहां वे अपने नए घर के निर्माण काम को देख रहे थे। परिजनों के अनुसार घर का ढलाई दो दिन पहले ही हुई थी। 30 नवंबर को अशोक पासवान को अचानक तेज पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें बेनीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद स्थिति कुछ ठीक होने पर उन्हें घर ले जाया गया। वे 2 दिसंबर को ड्यूटी ज्वाइन करने वाले थे, लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण नहीं जा सके। उसी दिन शाम को उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और परिजनों ने उन्हें तत्क्षण दरभंगा स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। हार्ट अटैक से गई जान डॉक्टरों ने कारण बताते हुए कहा कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। मृतक के साले पंकज कुमार ने बताया कि “जीजा को पेट में दर्द हुआ, तो हम लोग उन्हें सिटी हॉस्पिटल लाए। मात्र आधे घंटे बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जीजा लोहरदगा पुलिस लाइन में सब-इंस्पेक्टर थे। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। अगले 3 सालों में उनकी रिटायरमेंट भी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही वे हमें छोड़ गए।” परिजनों ने प्रशासन और झारखंड पुलिस विभाग से अनुकंपा पर नौकरी, और पत्नी को पेंशन और सभी देय सरकारी फायदा शीघ्र देने की मांग की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
https://ift.tt/FwVbBiN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply