झांसी में रविवार को एक युवक ने सुसाइड कर लिया। उसकी पत्नी बच्चे को लेकर मायके गई थी। जबकि माता-पिता और भाई खेत पर गए थे। छोटे भाई की पत्नी छत पर पहुंची तो युवक टीनशेड के नीचे फंदे पर लटका था। परिजन उतारकर झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने कहा कि ट्रैक्टर के लोन की वजह से युवक डिप्रेशन में था। इसी वजह से उसने सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला चिरगांव थाना क्षेत्र के मोड़कलां गांव का है। 8 माह पहले खरीदा था ट्रैक्टर मृतक का नाम सोनू राजपूत (28) पुत्र अखिलेश राजपूत था। वह चिरगांव के मोड़कलां गांव का रहने वाला था। मृतक के चाचा अभिनेंद्र सिंह ने बताया- मेरे भतीजे सोनू ने मार्च 2025 में लगभग 7.80 लाख रुपए का नया ट्रैक्टर खरीदा था। दो लाख रुपए नकद जमा कराए थे, बाकी का लोन लिया था। जिसकी हर 6 महीने में एक लाख रुपए किस्त भरनी थी। नवंबर में किस्त भरनी थी। मगर धान की फसल खराब हो गई। इससे भतीजा डिप्रेशन में चला गया। भाईदूज पर उसकी पत्नी पूजा बच्चे को लेकर मायके गई थी। खेत पर गए थे परिजन चाचा ने आगे बताया- रविवार सुबह सोनू की मां मीना, पिता अखिलेश और छोटो भाई मोनू खेत पर गए थे। घर पर सोनू और छोटे भाई की पत्नी थी। सुबह करीब 11 बजे छोटे भाई की पत्नी छत पर कपड़े डालने गई तो वहां टीनशेड के नीचे सोनू फंदे पर लटका था। चिल्लाने पर आसपास के लोग और परिजन पहुंच गए। सोनू काे नीचे उतारकर मेडिकल कॉलेज लाए। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। दो भाइयों में सोनू बड़ा था। उसका सात साल का एक बेटा है।
https://ift.tt/JxfvLyi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply