भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और राजद नेता खेसारी लाल यादव चर्चा में है। शुक्रवार (5 दिसंबर) को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने इलेक्शन के दौरान राम मंदिर पर दिए गए बयान पर हुए ट्रोल पर जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पवन सिंह पर भी निशाना साधा है। खेसारी लाल यादव ने राजद से टिकट लेकर विधानसभा चुनाव लड़ा। चुनाव हारने के बाद वो सोशल मीडिया से दूरी बना लिया था, लेकिन अब एक्टिव हो गए हैं। जिन्हें चौपाई की 4 लाइन याद नहीं, वो सनातनी का मतलब न बताएं वीडियो में खेसारी लाल कह रहे हैं, मैं सनातनी हूं या नहीं, यह आपलोग डिसाइड करोगे। लेकिन जिन्हें 4 लाइन चौपाई याद नहीं, वो मुझे ज्ञान ना देगा। मुझे किसी को कुछ साबित नहीं करना है। राम के बारे में आप क्या जानते हैं? जो एक पत्नी के साथ रहे, वह भक्त नहीं। लेकिन जो दो-तीन शादी कर ले, वह राम भक्त हो गया। मैं खुला तो लोगों को नंगा कर दूंगा खेसारी ने आगे कहा, हमारे समाज में बड़े भाई को पिता के समान बताया जाता है, लेकिन अफसोस मैंने उन लोगों को बड़ा भाई बनाया जो इस लायक नहीं है। यदि मैं खुला तो कई लोगों को नंगा कर दूंगा। दरअसल, पवन सिंह ने उनके राम मंदिर वाले बयान पर राम विरोधी बताया था। पवन सिंह ने कहा था, वो बीवी को बहन बना लिया हैं। कब वो बहन को बीवी बना लें, इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसी का खेसारी लाल ने जवाब दिया है। खेसारी ने कहा कि, मैंने मंदिर का विरोध नहीं किया। मेरे कहने का मतलब ये है कि मंदिर और सनातन अपनी जगह पर है, लेकिन शिक्षा और रोजगार भी अपनी जगह पर हैं। कितने आईआईटी बने हैं? दोनों को संतुलित रखना चाहिए। नेताओं को शिक्षा-रोजगार पर बात करनी चाहिए उन्होंने आगे कहा, आपको बात करनी है तो शिक्षा पर बात करिए, रोजगार पर बात करिए, बुजुर्गों के पेंशन पर बात कीजिए। आप अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन देते हैं, लेकिन जो लोग सक्षम नहीं हैं, उनके बच्चों का क्या? खेसारी लाल ने नेताओं पर हमला करते हुए कहा, कभी-कभी पार्टी पर तरस आती है। इतने ‘चरित्रहीन’ लोगों को इतना बड़ा तख्ता दे देता है। पार्टी बुरी नहीं है, कुछ लोग बुरे हैं। खेसारी ने पवन सिंह का बिना नाम लिए कहा, कौन कितना चरित्रवान है, हमें पता है। मैंने कहा था कि पागल घोषित कर दूंगा और आपकी बातें उसी तरह की लग रही हैं। ‘मैंने मेहनत की, जनता ने प्यार दिया’ खेसारी ने वीडियो में कहा, मैंने बिना किसी स्वार्थ के चुनाव लड़ा और जनता ने मुझे भरपूर प्यार दिया। मैंने मेहनत की थी। मेरी टीम ने मेहनत की थी। नतीजा जो आया, वह जनता का फैसला है। लेकिन मैंने जहां-जहां गया, वहां लोगों ने प्यार दिया। मैं इस प्यार के आगे सिर झुकाता हूं। हम स्वस्थ्य होने के बाद छपरा के लोगों का धन्यवाद करने जाएंगे। 80 हजार वोट मिलना छोटी बात नहीं खेसारी ने कहा, ‘मुझे छपरा के लोगों से कोई शिकायत नहीं है। करीब 80 हजार लोगों ने मुझ पर भरोसा किया। एक विधानसभा में इतना वोट मिलना कोई छोटी बात नहीं है। अगर यह लोकसभा होता तो यह वोट चार लाख के आसपास पहुंच जाता, क्योंकि एक लोकसभा क्षेत्र में चार विधानसभा होते हैं।’
https://ift.tt/eSbAjPo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply