तारडीह | शनिवार को तारडीह प्रखंड के विभिन्न सामुदायिक संगठनों में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने सहभागिता कर दीदियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें सक्रिय रूप से लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। गांव-गांव में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैलियां निकालीं। सभी जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगी तथा अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय की हर महिला को मतदान केंद्र तक पहुँचने के लिए प्रेरित करेंगी। डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने कहा “दरभंगा की जीविका दीदियां आज लोकतंत्र की सशक्त प्रतिनिधि बन चुकी हैं। जिन महिलाओं ने आत्मनिर्भरता और सामाजिक परिवर्तन की मिसाल कायम की है, वही आज मतदाता जागरूकता की सबसे मजबूत कड़ी बनकर उभरी हैं। उनकी प्रतिबद्धता, निष्ठा और जनसेवा की भावना ने गाँव-गाँव में लोकतांत्रिक चेतना की ज्योति जलाई है।
https://ift.tt/SbWzPXp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply