लखीसराय में रविवार को एक महिला ने युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। सोमवार को इस घटना का CCTV सामने आया है। इसमें दिख रहा है, महिला हाथ में बाल्टी में लिक्विड आइटम(पेट्रोल) भरकर युवक पर फेंकती है। इसके बाद उसने माचिस जलाकर युवक पर फेंका और आग लगा दी। करीब 2 सेकेंड बाद आग की लपटें बाहर निकलने लगी। युवक मौके पर ही जिंदा जलने लगा। वहां, मौजूद लोगों ने तुरंत युवक पर पानी डालकर आग बूझाया। घटना में युवक करीब 90% जल चुका था। घटना कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित डॉ.सुरेश शरण गली के झंकर स्टूडियो की है। युवक की पहचान छोटू कुमार(30) के रूप में हुई है। वे पेशे से फोटोग्राफर था। स्टूडियो में घुसकर पेट्रोल डाला, मौके पर चीख-पुकार घटना के दौरान संसार पोखर निवासी रामोतार राम के बेटे फोटोग्राफर छोटू कुमार रविवार को अपने स्टूडियो में मौजूद थे। तभी महिला अचानक अंदर घुसी और छोटू पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते वह आग की लपटों में घिर गए और बुरी तरह झुलस गए। पटना रेफर, पर नहीं बच पाई जान स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और घायल छोटू कुमार को सदर अस्पताल पहुंचाया। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वहीं से पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया। लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोपित महिला मंजू देवी गिरफ्तार घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपित महिला मंजू देवी (स्व. आनंद किशोर साव की पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया था। स्थानीय लोग महिला को मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं और कहते हैं कि वह कई दिनों से अनियमित व्यवहार कर रही थी। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। छोटू कुमार की मौत के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
https://ift.tt/J9wEmh6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply