पंजाब के जालंधर में रेप न कर पाने पर 13 साल की लड़की की हत्या करने वाले आरोपी हरमिंदर सिंह उर्फ हैप्पी को लेकर नए खुलासे हुए हैं। पुलिस की जांच और मोहल्ले वालों के मुताबिक आरोपी शराब पीने का आदी है। इस वजह से उसका पत्नी के साथ क्लेश रहता था। इससे दुखी होकर पत्नी 3-3 महीने तक मायके चली जाती थी। पिता के क्लेश की वजह से ही बड़ी बेटी अपना घर छोड़ पिता से दूर अपने ननिहाल में रह रही थी। जिस दिन आरोपी ने हत्या की, उस दिन भी उसकी पत्नी व छोटी बेटी बड़ी लड़की से मिलने के लिए ही लुधियाना गए थे। आरोपी अकेले घर में बैठकर शराब पीता रहा। इसी दौरान लड़की आरोपी की बेटी अपनी सहेली को मिलने के लिए आ गई तो उसने उसके साथ रेप की कोशिश की। नाकाम होने पर दोनों हाथों से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को लेकर मोहल्ले वालों ने क्या खुलासे किए… वारदात के 48 घंटे बाद मोहल्ले का माहौल क्या है… पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लिया
उधर थाना भार्गव कैंप पुलिस ने सिविल अस्पताल से इलाज के बाद आरोपी को कस्टडी में ले लिया है। उम्मीद है कि उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड लिया जाएगा। ADCP हरिंदर सिंह ने कहा कि आरोपी से रिमांड में पूछताछ की जाएगी। उसने लड़की की हत्या कैसे की। यहां वो किसकी कार लेकर आया था और लाश को कहां फेंकने की योजना थी, इन सब सवालों का जवाब लिया जाएगा।
**************** ये खबर भी पढ़ें… लोगों ने पूछा- मर्डर क्यों किया, आरोपी बोला- उसका रेप करना था पंजाब के जालंधर में 13 साल की लड़की की रेप न कर पाने पर हत्या करने वाले आरोपी हैप्पी का कबूलनामा सामने आ गया है। आरोपी ने माना कि मेरी बेटी घर नहीं थी। लड़की उससे मिलने घर आई तो उसे अंदर बेडरूम में बुला लिया(पढ़ें पूरी खबर)
https://ift.tt/plumRtw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply