जहानाबाद में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। काको थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के पास एक घर में छापेमारी कर 720 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। यह कार्रवाई बिहार में शराबबंदी के बावजूद जारी तस्करी पर नकेल कसने के अभियान का हिस्सा है। उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने घर की तलाशी ली। इस दौरान विभिन्न ब्रांडों की छोटे और बड़े आकार की विदेशी शराब की भारी मात्रा में बोतलें मिलीं। हालांकि, छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी पंकज कुमार मौके से फरार हो गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपए पुलिस के अनुसार, बरामद शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपए है। आरोपी पंकज कुमार की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यह मामला एक बड़े शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी गहन जांच जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर कोई ढील नहीं दी जाएगी और ऐसे अवैध गतिविधियों में शामिल तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/DM2u7po
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply