जहानाबाद के धनगावां गांव के पास शनिवार की रात लगभग 9 बजे सड़क हादसे में पुलिस वाहन की टक्कर से 8-10 वर्षीय बच्चा रिशु कुमार घायल हो गया। परिजनों ने पुलिस पर घायल बच्चे को अस्पताल न ले जाने और वाहन रोकने में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस वाहन ने बच्चे को टक्कर मारी, मौके से फरार रिशु कुमार अपनी मां के पीछे दुकान जा रहा था, तभी अचानक गश्ती पुलिस वाहन ने उसे टक्कर मार दी। परिजनों के अनुसार, वाहन तुरंत नहीं रुका और पुलिसकर्मी बच्चे की मदद नहीं की। बच्चे को गंभीर हालत में परिजन ही सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि एहतियात के तौर पर एक्स-रे कराया जा रहा है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश, न्याय की मांग घटना के बाद इलाके में लोग आक्रोशित हैं। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि जिस पुलिस पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, अगर वही लापरवाही करे तो चिंता बढ़ती है। उन्होंने जिला प्रशासन से दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और घायल बच्चे के इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/mYfr4vo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply